अयोध्या में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला का गाँव किया गया सील
अयोध्या
जनपद में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के गाँव को किया गया सील कर दिया गया है उक्त गाँव के एक किलोमीटर की परिधि को किया गया नियंत्रण क्षेत्र घोषित। तीन किमी क्षेत्र के परिधि को घोषित किया गया बफर जोन।पुलिस टीम के साथ पाँच मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। संजाफी हॉस्पिटल को भी किया गया सील। संजाफी हॉस्पिटल में ही चल रहा था महिला का इलाज। गांव व हॉस्पिटल को किया जा रहा सेनेटाईज। नियंत्रण क्षेत्र में न तो कोई व्यक्ति बाहर निकलेगा न अंदर जा सकेगा। सदर तहसील के सनेथू गाँव की गर्भवती महिला कोमल सिंह 25 वर्ष गुरुवार को पाई गई थी कोरोना संक्रमित। महिला को सुल्तानपुर के कुड़वार सीएचसी में किया गया है आइसोलेट। उक्त महिला छत्तीसगढ़ से आई थी।