इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार की संंदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
वाराणसी
जनपद में रिपब्लिक भारत के पत्रकार रोहित श्रीवास्तव संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को दोपहर गंगा नदी के सामने घाट पर घायल अवस्था में पाए गए । सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे मित्रों और परिजनों नें उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां पर 2 घंटे बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रोहित श्रीवास्तव रक्षाबंधन के दूसरे दिन से ही गायब हो गए थे और उनका फेसबुक अकाउंट प्रतिदिन अपडेट हो रहा था। परिजनों द्वारा गायब होने की सूचना सिगरा थाने को दी गई थी, लेकिन पुलिस नें कोई रूचि न रखते हुए उनकी तलाश नहीं की। लोगों के मन में एक सवाल यह भी आ रहा है कि रोहित श्रीवास्तव के फेसबुक अकाउंट पर उनका महिला का ड्रेस पहने हुए फोटो अपलोड किया जा रहा था, यह किस साजिश के तहत किया जा रहा था उक्त बिंदु पर भी पुलिस को जाँच करना चाहिए। बेटे के मिलने की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे पिता नें फफककर रोते हुए बताया कि पुलिस नें उनकी कोई मदद नहीं किया। अगर वह चाहती तो साइबर अपराध के तहत रोहित के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर घटना का पर्दाफाश किया जा सकता था।