बिजली का पंखा ठीक करते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत

बिजली का पंखा ठीक करते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत


बस्ती


जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत चौरा ग्राम में गुरुवार को बिजली का पंखा ठीक करते समय बनवारी 42 पुत्र झिनकान करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...