मनोरमा नदी में ननिहाल आया पाँच वर्षीय बालक डूबा
बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत पंडूल घाट गांव में अपने ननिहाल आया 5 वर्षीय सुरजीत की गुरुवार की देर शाम मनोरमा नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतक बालक घर से टहलने निकला था, काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवाले घाट पर जाकर तलाश किए तो मनोरमा नदी में मासूम का शव दिखाई दिया। सुरजीत अपनी मां इंद्रावती के साथ अमोढा़ से अपने ननिहाल पंडूल घाट आया था। मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया है।