सीतापुर जेल के बाथरूम में गिरी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, कंधे पर आई चोट 

सीतापुर जेल के बाथरूम में गिरी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, कंधे पर आई चोट 


पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा 
जो वर्तमान समय में सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं । शुुक्रवार आठ मई को जेल के बाथरूम में फिसल के गिर गई थी । जिससे उनके कंधे में मामूली चोट आई थी। जेल चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक्सरे के लिए जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर किया गया था । जहाँ उनके कंधे में हेयरलाइन क्रैक पाए जाने के बाद उनका तत्काल प्लास्टर किया गया । प्लास्टर के बाद उन्हें लगभग दो घण्टे के अंदर वापस सीतापुर जेल में दाखिल कर दिया गया ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...