महिला चिकित्सक नें किया नामुमकिन को मुमकिन, कोरोना पाजिटिव गर्भवती महिला ने दिया कोरोना संक्रमित बच्चे को जन्म

महिला चिकित्सक नें किया नामुमकिन को मुमकिन, कोरोना पाजिटिव गर्भवती महिला ने दिया कोरोना संक्रमित बच्चे को जन्म


लखनऊ


जनपद की महिला चिकित्सक डॉ. सुरभि रानी नें कठिन परिस्थिति में कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया और उक्त संक्रमित महिला का प्रसव कराया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती पाजिटिव महिला गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित थी जिससे उसकी और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को बचने की उम्मीद काफी कम थी । लेकिन महिला चिकित्सक की टीम ने यह कारनामा कर दिखाया कि दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं और मां और पुत्र का कोरोना इलाज चल रहा है ,साथ ही महिला चिकित्सक और उनकी पूरी टीम को प्रसव के उपरांत क्वॉरंटाइन कर दिया गया है ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...