उनवल स्टेट राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह का इलाज के दौरान निधन

उनवल स्टेट राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह का इलाज के दौरान निधन


लिवर कैंसर से पीड़ित थे उनवल स्टेट 


निधन की सूचना पर उनवल कस्बा में बंद हुई छोटी बडी़ दुकानें, शोक का छाया मातम


गोरखपुर नगर पंचायत उनवल निवासी राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह उर्फ मोनू सिंह लिवर कैंसर से पीङित थे ।इनका इलाज कई महीने से लखनऊ प्राइवेट हॉस्पिटल  में चल रहा था शनिवार को दिन में दो बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कस्बा संग्रामपुर उनवल में शोक छा गया ,औऱ छोटी बड़ी सारी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई ,वह अपने पीछे दो बच्चियांँ और पत्नी को छोड़ गए हैं ।
बता दे खजनी तहसील का कस्बा संग्रामपुर उनवल का इतिहास 1500 सौ साल पुराना है,जो उनवल स्टेट के रूप में जाना जाता है बताया जाता है कि राजा जगधीर सिंह डोमो से लडा़ई हुई और जीतने के बाद जगधीर सिंह के छोटे भाई संग्राम सिंह के नाम पर संग्रामपुर उनवल का नाम पडा़।
बताया जाता है कि बांसी और सतासी राजघराना भी कभी उनवल रजवाडे़ का ही हिस्सा था, जिसे उनवल स्टेट ने उदारता दिखाते हुए अपने भाइयों को दे दिया था । बता दे बांसी 82 कोस,और सतासी 87 कोस,सौपते हुए उनवल स्टेट अपने लिए सिर्फ उनवल 7 कोस रखा था ।उस परिवार से राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह के बाद अब कोई युवराज नही रहा।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...