प्राथमिक विद्यालय का सोलर पैनल हुआ चोरी

प्राथमिक विद्यालय का सोलर पैनल हुआ चोरी


बस्ती


जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र बनकटी के प्राथमिक विद्यालय बाघापार शुक्ल में चोरों द्वारा रविवार की रात में विद्यालय पर वाईफाई कनेक्शन हेतु लगे सोलर पैनल को चुरा लिया। सोमवार की सुबह विद्यालय पर पहुंचे प्रधानाध्यापक मक्खन लाल नें देखा कि सोलर पैनल को चोरों ने चुरा लिया है, तो इसकी सूचना तत्काल उन्होंने ग्राम प्रधान को दिया। चोरी की संयुक्त तहरीर प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान द्वारा लालगंज थाने पर दी गई है। उक्त के संबंध में थाना प्रभारी ब्रह्मा गौड़ के अनुसार हल्के के दो सिपाहियों को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...