छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार


बस्ती


जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत एक गांव की निवासिनी पीड़िता के पिता की तहरीर पर 17 अगस्त को पुलिस नें एक युवक के खिलाफ छेड़खानी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार कि सुबह करीब 9:30 बजे नायब दारोगा ओम प्रकाश मिश्र नें आरोपी युवक थन्हवा मुडि़यारी ग्राम निवासी रमजान अली पुत्र खलील को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...