स्वास्थ्य विभाग को गलत सूचना देकर मछली पकड़ रहा था कोरोना पॉजिटिव, विभाग नें घेराबंदी करके भेजा लेवल वन अस्पताल 

स्वास्थ्य विभाग को गलत सूचना देकर मछली पकड़ रहा था कोरोना पॉजिटिव, विभाग नें घेराबंदी करके भेजा लेवल वन अस्पताल 


बस्ती


जनपद के सीएचसी विक्रमजोत के अंतर्गत गुरुवार को मुंबई व दिल्ली से आए अलग-अलग गांव के कुल 7 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने से इन गांवों के निवासियों में हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आसिफ फारूकी के अनुसार क्षेत्र के अमोढ़ा के बतासीजोत गाँव में दो, बीरपुर गांव निवासी एक, खतमसराय गांव में एक, उदयपुर गांव के रहने वाले एक, व रींवा गाँव का रहने वाला एक युवक  सहित कुल 7 लोगों को मेडिकल टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली के लेवल वन अस्पताल में पहुंचाया गया।


यह सभी विगत 12 जून को अस्पताल पर पहुंचकर मेडिकल टेस्ट और सैंपल कराए थे और इनको होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया था। इसी में से एक  रींवा गांव का निवासी युवक द्वारा गलत पता और  मोबाइल नंबर दिए जाने से मेडिकल टीम के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। गांव में पहुंचने पर पता चला कि उक्त पाजिटिव युवक साथियों के साथ तालाब में मछली पकड़ रहा है। चिकित्सकों नें निगरानी समिति को संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और सूचना देने के लिए निर्देशित किया है। वही गांव में उक्त युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है, और सवाल यह उठ रहा है कि क्या होम क्वारंटाइन के नियमों का सही ढंग से पालन गाँवों में नहीं हो रहा है ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...