यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम  का तय समय पर :  उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम  का तय समय पर :  उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 


लखनऊ


उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वी और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट कब जारी करेगा इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा हिंदी चैनल न्यूज 18 से बातचीत में दिनेश शर्मा नें बताया कि जून के पहले हफ्ते में बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।


19 मार्च से बंद है मूल्यांकन प्रक्रिया


यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नेध बताया कि ‘लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया का काम 19 मार्च से बंद है लॉकडाउन खुलने पर  मूल्यांकन का काम तेजी से किया जाएगा और जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है।’ दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।


 मूल्यांकन में लगेगा समय
बता दें कि लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के काम को बीच में ही रोक दिया है इसलिए बाकी बची कॉपी जांच के लिए बोर्ड को अभी 20-25 दिनों की जरूरत है और रिजल्ट प्रोसेस करने के लिए करीब 10 दिन चाहिए।



फेक न्यूज से रहे सावधान
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर कई तरह के भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें से एक मैसेज में कहा जा रहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को बिना एग्जाम अगली कक्षा में प्रमोट करेगा। ये सभी फेक मैसेज हैं और इस तरह के मैसेज से सावधान रहे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए केवल यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ही देखें।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...